करण जौहर की फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी नई खबर सामने आई है, जो अपनी नयी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की वजह से सुर्खियों में है।
इसी प्रॉडक्शन कंपनी की बनाई गई, फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। फिल्म में काम करने वाले मजदूरों ने अब फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन से अपना पैसा दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म सेल्फी शूटिंग के दौरान सेट लगाने वाले कर्मचारियों और मजदूरों का पैसाअभी तक रुका हुआ है। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल ठंडी पड़ी थी।
कुछ ऐसी ही स्थिति मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बाप’ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओम’ की भी है। इन फिल्मों में काम करने वाले सेटिंग मजदूरों का कहना है कि उनका पैसा अब तक नहीं दिया गया है। खबरों के मुताबिक़ इस बारे में मजदूरों ने बीजेपी नेता और सांसद सनी देओल से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन इसका कोई परिणाम सामने नही आया।
पेपर डॉल एंटरटेनमेंट नामक कंपनी की बनी फ़िल्मों की तरफ से भी बहुत बकाया है।
यूनियन के प्रेसिडेंट अशोक दूबे ने जानकारी दी है कि फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के सेटिंग मेंबर्स ने फिल्म ‘ओम’ फिल्म के लिए जनवरी से लेकर अप्रैल 2021 तक काम किया। इसका 21.50 लाख रुपये से अधिक का बकाया निर्माता अहमद खान ने अब तक नहीं दिया है।
फिल्म ‘बाप’ में काम करने वाले मजदूरों का भी करीब इतना ही पैसा फिल्म के निर्माता पर बाकी है। इतना ही नही पैसों को लेकर मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था।
मजदूरों और फिल्म के कला निर्देशक के बीच इस मामले पर अनबन भी हो चुकी है।