बीते दिन सेंसर बोर्ड ने ‘72 हूरें’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से मना किया था लेकिन अब मेकर्स ने ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया है।
‘72 हूरें’ फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया का सच दिखाया गया है। ट्रेलर को यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है। यह ट्रेलर कहानी बयां करती है कि कैसे आम आदमी का जिहाद के नाम पर ब्रेनवॉश किया जाता है। लोगों को लालच दिया जाता है कि उन्हें जन्नत में ’72 हूरें’ मिलेंगी। ट्रेलर में आत्मघाती हमले से लेकर तमाम मारकाट दिखाई जाती है।
बताते चलें, ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को लेकर सेंसर बोर्ड ने कई मुद्दों पर आपत्ति जताई और बोर्ड ने ट्रेलर को हरी झंडी देने से मना कर दिया था। बोर्ड का कहना था कि ये आपत्तिजनक है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। बोर्ड के मनाही के वाबजूद मेकर्स ने यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।
बता दें, यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका निर्माण गुलाब सिंह तंवर ने किया है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले संजय पूरण सिंह ने किया है।
देखें फिल्म का ट्रेलर: