‘द केरल स्टोरी’ विवादों के बीच 5 मई को रिलीज हो चुकी है। हाल ही एक रैली में पीएम मोदी भी फिल्म के सपोर्ट में नजर आए।
ट्रेलर रिलीज से ही विवाद में घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को कई तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा। फिल्म पर रोक लगाने की भी पुरजोर मांग पर हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया।
इसी बीच फिल्म के रिलीज के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी फिल्म के सपोर्ट में बोलते नजर आए। पीएम मोदी कर्नाटक में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उसी दौरान पीएम मोदी ने फिल्म के तारीफ में कहा, ‘आतंकवाद का नया स्वरूप क्या है उसे फिल्म में सही तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। ये हथियार और बंदूकों के अलावा एक नए जरिए से समाज को खोखला करने का काम कर रहे हैं।
इस फिल्म ने आतंकवाद के इस नए चेहरे को पर्दाफाश किया है। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने आतंकी संगठनों के सामने घुटने टेक दिए हैं। कांग्रेस ने इस देश को आतंकवाद से कभी नहीं बचाया। हम लोगों ने सालों तक इस पीड़ा को झेला है।’
पीएम मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह तरह प्रतिक्रिया आ रहे हैं। कुछ लोग पीएम मोदी का पलटवार करते भी दिखे। वहीं कुछ मोदी का समर्थन करते नजर आए।