जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित कनवेंशन सेंटर में मंगलवार को विवेकानंद विचार मंच ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग की। इसको देखने के लिए हजारों की संख्या में छात्र वहां पहुंचे। एक तरफ एसएफआई ने स्क्रीनिंग का विरोध किया वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्रों ने फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा को देख जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अपने राजनीतिक गतिविधियों से हमेशा से फेमस रहा है, देश में कोई भी मामला हो वहा के स्टूडेंट्स अपना विचार जरूर रखते हैं। यह विश्वविद्यालय अक्सर अपने विचार को लेकर सुर्खियों में रहता है।
इस बार विश्वविद्यालय में आने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग की गई। यह फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवाद से घिरा हुआ है। जेएनयू में भी स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा हुआ। स्क्रीनिंग का स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (SFI) के पदाधिकारियों ने विरोध किया और आरएसएस का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि एसएफआइ इस फिल्म की स्क्रीनिंग की निंदा और विरोध करता है। फिल्म के डॉयरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा इस फिल्म में दिखाया गया है की 32000 महिलाएं धर्म परिवर्तन के जाल में फंस चुकी हैं जबकि असल में यह 50000 से भी अधिक है।
बताते चलें विवाद का असल जड़ यही है, फिल्म में हिंदू से मुस्लिम बनने और फिर केरल को एक मुस्लिम बहुल राज्य बनाने वाली बात को ले कर विवाद हो रहा है। केरल सरकार कह रही है इस फिल्म से राज्य को बदनाम किया जा रहा है, यह भाजपा और आरएसएस का प्रोपेगंडा है।