विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सौहार्द बिगड़ने के डर से बैन लगा दिया है।
रिलीज के बाद भी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद चल रहा है। तमिलनाडु में मुस्लिम संगठनों के विरोध को देखते हुआ थिएटर मालिकों ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला लिया है। हालांकि मालिकों ने कानून व्यवस्था और फिल्म का ठंडा रिस्पॉन्स का हवाला देते हुए ऐसा किया है।
वहीं अब तमिलनाडु के बाद पश्चिम बंगाल में भी फिल्म पर बैन लगा दिया है। ममता बनर्जी ने भी राज्य में शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए फिल्म के स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार के तरफ से एक आदेश जारी किया गया है और कहा गया है अगर किसी भी थिएटर में फिल्म चल रही है तो तुरंत उसी हटा लिया जाए।
ममता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा की लगता है कश्मीर और केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा की अब बंगाल फाइल्स बनाने की तैयारी चल रही है और बीजेपी इसकी फंडिंग कर रही है।
फिल्म को लेकर अब राजनैतिक बहस ज्यादा शुरू हो गई है। एक रैली में पीएम मोदी भी फिल्म का समर्थन करते नजर आए थे, उन्हीं पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने मोदी को फिल्म का प्रमोटर कहा है।