टैक्स चोरी के आरोप में टी सीरीज के प्रोड्यूसर विनोद भानुसाली और अन्य प्रोडक्शन हाउस के घर और दफ्तर में आयकर विभाग का छापा पड़ा है।
प्रोड्यूसर विनोद भानुसली समेत बॉलीवुड के अन्य प्रोडक्शन हाउस पर टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। फिल्म मेकर जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने विनोद भानुशाली के ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हिट्स म्यूजिक और भानुशाली के होम ऑफिस में तलाशी की।
विनोद भानुशाली की कंपनी पहले देश की शीर्ष संगीत और प्रोडक्शन कंपनियों में से एक से जुड़ी थीं। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है।
विनोद भानुशाली के अलावा जयंती लाल के स्टूडियो और घरों में भी इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन जारी है। इनके अलावा तीन और प्रोडक्शन हाउस पर इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया गया है कि आर्थिक अनियमतता और टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग का ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। छापा बुधवार को हुआ है लेकिन अभी तक क्या निष्कर्ष निकला है इसकी कोई खबर नहीं आई है।
बताते चलें की विनोद भानुसली की टी सीरिज ने ही ‘थप्पड़’, कबीर सिंह’, ‘साहो’ जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।