अनुपम खेर की नई सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ आज ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज का अभी 4 एपिसोड रिलीज हुआ है, देखने से पहले चलिए जानते हैं कैसी है यह सीरीज!
क्या है सीरीज की कहानी?
यह सीरीज किताब ‘ए टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है। इस सीरीज की कहानी शुरू होती है एक टीम से, इस टीम को एक टास्क दिया गया है जिसमें उन्हें हाई सिक्योरिटी एरिया में जाकर एक शख्स को मारना है। अब सबसे इंटरेस्टिंग बात इस सीरीज का है की इसका नाम इस सीरीज के अहम किरदार से मिलता है। यह टीम जिसे मारने का टास्क दिया गया है, वह एक फ्रीलांस टीम है जो पैसों के लिए काम करता है। इस टीम का हेड फ्रीलांसर अविनाश (मोहित रैना), वहीं बैकअप सपोर्ट के लिए डॉ. आरिफ खान(अनुपम खेर) हैं।
रिलीज हुए 4 एपीसोड की इस सीरीज में आप इस टीम की जर्नी पूरी तरह से देख पाएंगे की कैसे अविनाश मुंबई पुलिस छोड़ कर फ्रीलांस टीम का हेड बन जाता है, फिर कैसे उसे अपने दोस्त की बेटी को बचाने के लिए मुस्लिम बहुल देश में जाकर उसका जान बचाना होता है! सीरीज में कहानी बहुत अच्छी तरह से पिरोई गई है, इसे जानने के लिए देखें हॉटस्टार पर द फ्रीलांसर!
कैसा है एक्टिंग?
इस सीरीज में मोहित रैना लीड रोल में हैं, उन्होंने हर बार अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। ठीक उसी तरह इस बार भी मोहित अच्छी एक्टिंग करते नजर आए हैं, हालांकि किरदार के अनुसार उनका फिटनेस थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। अनुपम खेर भी इस सीरीज में प्रमुख क़िरदार में हैं, उन्होंने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है, लेकिन उन्हें स्क्रीन टाईम बहुत कम दिया गया है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
कैसा है निर्देशन?
इस सीरीज के निर्देशन की कमान इस बार भाव धूलिया ने अपने हाथ में ले रखी थी। उन्होंने सीरीज के साथ अच्छा काम किया है। उन्होंने अच्छी कास्ट भी ढूंढी है और कहानी को अच्छी तरह से प्लांट भी किया है।
रिव्यू
4 एपिसोड की इस सीरीज की कहानी शुरूआत में थोड़ा उलझाती है, पर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है काफी रोमांचक होती जाती है। इस सीरीज की सबसे खास बात बताएं तो जिस तरह से इस सीरीज को लिखा गया है वह काफी रोमांचक है। सीरीज में कई चीजें को अच्छे से दिखाया गया है वहीं कई चीजों को जल्दी में दिखा कर आगे बढ़ा दिया गया है। सीरीज में ब्रेन वाश को भी दिखाया गया है की कैसे पढ़े लिखे लोगों का भी ब्रेन वाश किया जाता है।
सीरीज में एक अहम हिस्सा दिखाया गया है की जो हमारे देश की सेवा करते हैं, उन्हें कई बार अनदेखा कर दिया जाता है। इस सीरीज को देखते कई बार आपको अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ का भी याद आता है। बाद बाकी कहा जाए तो यह सीरीज अच्छी है। अभी इस सीरीज के 4 एपिसोड रिलीज हुए हैं जो काफी मजेदार हैं।
रेटिंग: 2.5/5