बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अक्सर धीरेंद्र शास्त्री देश में हिंदुत्व का डंका बजाते देखे जाते हैं।
निर्देशक विनोद तिवारी ने हाल ही एक एलान कर सबको चौंका दिया है। दरअसल विनोद तिवारी ने एलान कर कहा है की वह जल्द ही बागेश्वर धाम सरकार से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर फिल्म बनाने वाले हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज कल हर जगह छाए हैं, अपनी दैव्या शक्ति को लेकर धीरेंद्र शास्त्री हर जगह बहस में छिड़े रहते हैं। जिस हिसाब से धीरेंद्र शास्त्री के कथा सुनने भीड़ उमरती है उससे यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की जनता धीरेंद्र शास्त्री को हिंदुत्व का पोस्टर बॉय मान चुकी है।
मिडिया से बातचीत के दौरान निर्देशक विनोद तिवारी कहते हैं कि बाबा बागेश्वर को जितना प्यार और सम्मान दुनिया में मिल रहा है ऐसे में उनके प्रशंसकों और श्रद्धालुओं के प्रेम को ध्यान में रखकर इस फिल्म को बनाने का फैसला किया गया है। इस फिल्म में बाबा के जीवन और उनके अब तक के सफर को दिखाया जाएगा।
बताते चलें इससे पहले निर्देशक विनोद तिवारी ने फिल्म ‘द कन्वर्जन’ बनाई थी जो लव जिहाद पर आधारित था। यह फिल्म भी खूब सुर्खियों में छाई हुई थी।