नहीं थम रहे ‘आदिपुरुष’ से जुड़े विवाद, अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उठाया सवाल!

  • June 19, 2023 / 07:19 PM IST

फिल्म आदिपुरुष से जुड़े विवाद थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले निर्देशन ओम राउत और कृति सैनन की किसिंग कंट्रोवर्सी और फिर रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया ना मिलना।

दरअसल जबसे फिल्म रीलीज हुई है तबसे फिल्म के छपरी डायलॉग, रावण और भगवान राम के फिल्म में कैरेक्टर्स, खराब वीएफएक्स और अश्लीलता को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हाल में एक ट्वीट किया है और फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है।
उन्होंने आदिपुरुष का एक सीन शेयर किया है जिसमें विभीषण की पत्नी कपड़े बदलते और डीपनेक ब्लाउज में नजर आ रही हैं। कपिल मिश्रा ने कैप्शन में लिखा है- ‘हनुमान जी को थिएटर में बिठाकर ये दिखाना है ?’

कपिल के ट्वीट करते ही काफी लोग कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। लोग आदिपुरुष को कलयुग की रामायण बता रहे हैं। यह फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी है और फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

हालांकि फिल्म के डायलॉग पर लोगों के रिएक्शन के बाद मनोज मुंतशिर ने इन्हें बदलने की बात कही है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स का मजाक उड़ने के बाद इनमें बदलाव करने का फैसला किया है।

‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास, भगवान श्रीराम के किरदार में हैं, कृति सेनन माता सीता का और सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus