टेलिविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट
June 12, 2023 / 01:18 PM IST
|Follow Us
टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का बीते दिन एक्सीडेंट हो गया था। एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ने उनकी कार की तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ जानकारी साझा किया।
टेलिविजन इंडस्ट्री के जाने माने कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक अक्सर खबरों में बने रहते हैं। बीते 10 जून को अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर पत्नी रुबीना के कार एक्सीडेंट की खबर साझा की थी।
अब रुबीना ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। रुबीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक्सीडेंट में हुए असर की वजह से मेरे सिर और कमर में चोट लग गई, जिससे में सदमे में आ गई थी, लेकिन हमने समय से मेडिकल टेस्ट कराए, सब कुछ ठीक है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है, हालांकि, जो नुकसान होना था, वह तो हो गया है।
Recommended
रुबीना आगे लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए कहा, रुबीना लिखती हैं, ‘में आप सबसे निवेदन करती हूं कि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त ध्यान दें, नियम हमारे फायदे के लिए ही बने हैं।’
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus