Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया की नई सीरीज का हुआ एलान, सच्ची घटनाओं पर आधारित है सीरीज! जानें कब और कहां होने वाली है रिलीज

  • August 19, 2023 / 08:33 PM IST

तमन्ना भाटिया की आगामी वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज दिल्ली के बुराड़ी कांड पर आधारित है।

ओटीटी इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, अब हर हफ्ते दो-तीन वेब सीरीज आते हैं जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। अब इसी बीच तमन्ना भाटिया की नई सीरीज का एलान कर दिया गया है।

तमन्ना भाटिया हाल ही लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आईं थीं। अब वह दिल्ली के बुराड़ी कांड पर आधारित सीरीज ‘आखिरी सच’ में नजर आने वाली हैं। उनकी इस सीरीज का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है साथ ही सीरीज के रिलीज का एलान भी किया गया है।

बता दें, बुराड़ी केस में एक ही घर के 11 सदस्यों के फांसी लगाने का मामला सामने आया था जिसने सभी का दिल दहला दिया था। हाल ही ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सीरीज का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ है कि- ‘वॉर्निंग, नरम दिल लोगों के लिए ये तस्वीरें और दृश्य नहीं हैं, सावधानी के साथ आगे बढ़ें। 25 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें आखिरी सच जिसे हिंदी, बंगाली, कन्नड़स तमिल, तेलुगू, मराठी और मलियालम में रिलीज किया जाएगा।’

Hotstar Specials Aakhri Sach | Official Trailer | 25th August | Tamannaah Bhatia | Abhishek Banerjee

Read Today's Latest Ott Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus