सुष्मिता सेन की आगामी सीरिज ताली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी झकझोर कर रख देने वाला है।
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से अपने सीरीज ताली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सुष्मिता सेन के अभिनय की काफी तारीफ की गई थी।
आज अब इस सीरिज का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत के किरदार को परदे पर वापस ला कर रख दी है। करीब 2 मिनट का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि सुष्मिता ने अपने किरदार को कितने दमदार तरीके से निभाया है।
ताली के ट्रेलर की शुरुआत में बड़ी-सी बिंदी लगाए सुष्मिता सेन उर्फ गौरी सावंत कहती हैं, ‘नमस्कार, मैं गोरी, ये कहानी मेरे जैसे कई लोगों की है। क्योंकि ये गौरी भी कभी गणेश था।’ इसके बाद एक स्कूल की क्लास में बैठा 12-14 साल का एक लड़का दिखाया जाता है, जिससे टीचर पूछती हैं कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा? जब वो जवाब में ‘मां बनने’ की बात कहता है, तो उसे सजा मिलती है। इतना ही नहीं, उसे औरतों की तरह सजना संवरना भी पसंद होता है। एक बार जब वो शीशे के सामने सिर पर पल्लू और माथे पर बिंदी लगाकर खुद को खुशी से निहार रहा था, तो उसकी मां को बहुत हैरानी हुई।
‘गौरी’ बनने के बाद जब वह देखता है कि ट्रांसजेंडर्स को कितनी परेशानियों से जूझना पड़ता है, तो वह उनके हक के लिए लड़ने का फैसला करता है। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचता है, जहां ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी हक मिलने की अदालती लड़ाई भी इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी।
देखें ताली का शानदार ट्रेलर: