मनोज बाजपेई आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘सिर्फ़ एक बंदा काफी है’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनोज दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर बोलते नजर आए।
फिल्मों के बाद वेब सीरीज ‘द फैमली मैन’ से ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद मनोज बाजपेई एक बार फिर अपने नए फिल्म ‘सिर्फ़ एक बंदा काफी है’ से ओटीटी पर छाने को तैयार हैं। मनोज आजकल अपने नए फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनोज नेपोटिज्म पर बात करते नजर आए। इसके बाद मनोज से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक हुई मौत के बारे में भी पूछा गया। इस पर मनोज ने कहा की सोनचिरैया के सेट पर हम काफी करीब आ गए थे, जब भी मैं मटन बनाता वह हमेशा खाने के लिए आते थे।
फिर अपनी बात आगे रहते हुए मनोज ने कहा, ‘इंडस्ट्री में राजनीति हमेशा होती है, लेकिन जैसे-जैसे आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं, यह और भी गंदा होता जाता है, मुझे कभी कोई समस्या नहीं हुई, क्योंकि मैं जिद्दी और मोटी चमड़ी वाला था। जब मनोज से पूछा गया कि क्या सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हो गए थे, तो उन्होंने कहा, “यदि आप मनोज बाजपेयी बनना चाहते हैं, तो कोई राजनीति नहीं है, लेकिन वह एक स्टार बनना चाहता था, जहां बहुत पॉलिटिक्स है और वो इसे झेल नहीं पाया।’