सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाए गए बैन को हटा दिया है।
ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से झटका मिला है। कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगाए बैन को हटा दिया है। 18 मई को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाया।
ज्ञात हो फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में धर्म परिवर्तन और आतंकवाद को दिखाया गया है। जिसका दलील देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था इस फिल्म से राज्य में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। और इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कार्ट में अर्जी डाल दी थी की उन्हें नुकसान हो रहा है।
अब कल सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा की कानून व्यवस्था बनाए रखना यह राज्य की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा की अगर आप लोगों की असहिष्णुता के आधार पर फिल्म बैन करने लगे तो सिर्फ कार्टून और खेल ही देख पाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से पूछते हुए कहा की जब पूरे देश में फिल्म चल सकती है तो पश्चिम बंगाल में क्या समस्या है? और अगर एक जिले में दिक्कत है तो वहां बैन करिए। बैन हटने के बाद से निर्माता खुश हैं और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।