अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के ट्विटर हैंडल ने गुरुवार, 13 अप्रैल की दोपहर में यह जानकारी को साझा किया। फिल्म मिडनाइट के स्क्रीनिंग सेक्शन का हिस्सा होगी।
अनुराग अपने क्लासिक मूवीज जैसे गैंग्स ऑफ वासेपुर, अग्ली, गुलाल और नो स्मोकिंग के लिए जाने जाते हैं। इस बार उनकी फिल्म ‘कैनेडी’ फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देगी। इस फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी लीड रोल्स में हैं। अनुराग कान्स में नियमित रूप से उपस्थित रहे हैं। समय-समय पर उनकी फिल्म यहाँ दिखाई जा चुकी है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो रही है। यहाँ वेस एंडरसन, हिरोकाजू कोरे-एडा, विम वेंडर्स, केन लोच, टॉड हेन्स और स्टीव मैकक्वीन की फिल्में भी दिखाई जाएंगी। सनी लियोनी के साथ ये अनुराग कश्यप की यह पहली मूवी है, जबकि राहुल भट्ट के साथ उन्होंने ‘अग्ली’ और ‘दोबारा’ जैसी मूवीज में पहले भी साथ काम किया है। फिल्म ‘अग्ली’ 2013 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर्स फोर्टनाईट सेक्शन में दिखाई गई, जहाँ इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।
स्वीडिश फिल्म निर्माता, रूबेन ऑस्टलंड जूरी के अध्यक्ष होंगे। सब मिलकर तय करेंगे कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फेस्टिवल का टॉप प्राइज किसे मिलेगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल को दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है, यह ‘वेनिस फिल्म फेस्टिवल’ और ‘बर्लिनेल’ के अलावा तीन और भी बड़ी यूरोपीय फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा है।