साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने दिग्गज अभिनेता अंबरीश के बेटे अभिषेक और उद्यमी अवीवा बिदापा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
दोनों की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों सहित राजनीतिज्ञों ने शिरकत किया। कर्नाटक में दोनों ने शादी की। इस ग्रांड वेडिंग में सुपरस्टार रजनीकांत, यश, राजनेता वेंकैया नायडू जैसी कई जानी- मानी हस्तियां शिरकत करने पहुंची।
बताते चलें, अभिषेक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अंबरीश के बेटे हैं। वहीं उनकी पत्नी अवीवा बिदापा के पिता प्रसाद बिदापा एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं। अवीवा खुद एक मशहूर मॉडल, फैशन डिजाइनर, टीवी व्यक्तित्व और सफल मीडिया सेलिब्रिटी हैं।
अभिषेक 2019 में फिल्म ‘अमर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बैड मैनर्स’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देखें उनके शादी से कुछ खास तस्वीरें: