साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री ने अब पूरी तरह से अपने हेल्थ पर फोकस करने का फैसला किया है।
अभिनेत्री ने ‘सिटाडेल इंडिया’ और ‘कुशी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद किसी भी तेलुगु, तमिल या बॉलीवुड फिल्म को साइन नहीं करने का फैसला किया है और फिल्म मेकर्स को एडवांस पेमेंट भी लौटा दिया है। सामंथा से जुड़े सूत्र ने बताया, ”वह काम से एक साल का ब्रेक लेंगी और कोई नई तेलुगु या बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं करेंगी। वह इस समय का उपयोग अपने हेल्थ को रिवाइव करने के लिए और एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट लेने की प्लैनिंग कर रही है। सामंथा ने फिल्म मेकर्स को एडवांस पेमेंट लौटा दिया है जो उन्होंने पहले लिया था।”
सामंथा ने लाइम लाइट से दूर जाने का फैसला तब किया था जब उन्होंने 2022 के अंत में रिवील किया कि उन्हें मायोसिटिस नामक एक बीमारी का पता चला है, जो एक ऑटोइम्यून डिजीज है। वह इस स्थिति का इलाज करा रही हैं और रोज सामने आने वाली प्रॉब्लम्स से निपट रही हैं। इस बीमारी से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना करने के बावजूद, सामंथा स्ट्रॉन्ग बनी रहीं, और अपनी हेल्थ इश्यूज की वजह से खुद को टूटने नहीं दिया।
सामंथा इन दिनों विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल है, जो दो या तीन दिन में पूरा हो जाएगा।
‘कुशी’ इसी साल सितंबर में रिलीज होने वाली है। वहीं ‘सिटाडेल’ की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।