सर्किट अका अरशद वारसी के कुछ अनसुने किस्से

  • April 20, 2023 / 10:56 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर में कई ऐसे रोल निभाए जो लोगों के जुबान से उतरते ही नहीं हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड या एक्टिंग में आना आसान नहीं था। उन्होंने एक्टिंग से पहले अपने जिंदगी में कई पापड़ बेले हैं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके जिंदगी पर एक नजर डालते हैं और पढ़ते हैं उनके कुछ किस्से।

साल 1996 में अरशद ने पहली बार अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म ‘तेरे मेरे सपने में’ काम किया था। हालांकि उन्हें पहचान राजुकमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एम बी बीएस’ से मिली।

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले अरशद की लाइफ आसान नहीं थी। महज 14 साल की उम्र में अरशद के माता-पिता चल बसे थे, घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से अरशद ने 10वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी और घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचना शुरू कर दिया था। इस दौरान अरशद ने फोटो लैब में भी काम किया।

साल 1991 में अरशद डांस प्रतियोगिता में मॉडर्न जैज कैटेगरी में चौथे नंबर पर आए। इसके बाद साल 1992 में डांस वर्ल्ड प्रतियोगिता जो कि लंदन में हो रही थी उसमें हिस्सा लिया। उस वक्त अरशद महज 21 साल के थे। इसके बाद अरशद ने अपना डांस स्टूडियो खोल लिया।

हालाँकि अरशद को बहुत कम फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखाने को मिला। अरशद बॉलीवुड में बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।

अरशद वारसी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और साल 2006 में आई ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से मिली थी। इन दोनों फिल्मों में अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार कर हर किसी के दिल को जीत लिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ से भी अरशद वारसी ने खूब तारीफें बटोरी थीं।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus