अभिनेता मनोज बाजपेई की आने वाली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। स्क्रीनिंग के दौरान इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
‘द फैमली मैन’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी धमाकेदार फिल्म और सीरीज करने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेई फिर एक बार तैयार हैं। उनकी नई कोर्ट ड्रामा फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।
हाल ही थिएटर रिलीज से पहले इस फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। फिल्म वहां पर उपस्थित लोगों को इतना पसंद आई की इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस घटना के बाद मनोज बाजपेई ने कहा, ‘इंटरनेशनल स्टेज पर दर्शकों से इस तरह की शानदार प्रतिक्रिया देखना एक जबरदस्त एहसास है। जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं सभी का आभारी हूं।”
वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने कहा, ‘दर्शकों को एक अहम संदेश भेजने के लिए पूरे दिल और कड़ी मेहनत के साथ बनाई गई इस फिल्म के लिए उनके द्वारा सराहा जाना एक विनम्र फीलिंग है। मुझे खुशी है कि हमारे कोशिशों को उसका रिवॉर्ड मिल रहा है, जिसके वह हकदार हैं।’
बताते चलें इस फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। मनोज इस फिल्म में वकील का किरदार निभा रहे हैं, यह वही वकील हैं जिन्होंने आशाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा था। आशाराम ट्रस्ट ने फिल्म के रिलीज के रोक को लेकर मांग लगाई है और कहा है इस फिल्म से बापू के चाहने वाले आहत हो जायेंगे और इससे बापू के इमेज को नुकसान भी पहुंचेगा।