कांस के इवेंट में चीफ गेस्ट बन पहुंचेंगी श्रुति हासन

  • May 19, 2023 / 08:58 PM IST

अभिनेत्री श्रुति हासन कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का हिस्सा बनने जा रही हैं। अभिनेत्री इस फिल्म फेस्टिवल के एक इवेंट का चीफ गेस्ट बनने वाली हैं।

16 मई से शुरू हो चुके कांस फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेर चुके हैं। अब उन सितारों में एक और नाम जुड़ता आ रहा है। और वो है अभिनेत्री श्रुति हासन का। श्रुति इस फेस्टिवल में रेड कार्पेट के साथ साथ एक खास वजह से भी जा रही हैं। श्रुति इस फेस्टिवल में होने वाले एक चर्चे में चीफ गेस्ट बन पहुंचने वाली हैं।

खबरों के अनुसार श्रुति कांस फिल्म फेस्टिवल में होने एक इवेंट में चीफ गेस्ट बनेंगी जिसमें जेंडर समानता के बारे में बात की जायेगी। इस इवेंट को एक्टिवेटिंग चेंज नाम दिया गया है। इस इवेंट की मेजबानी ब्रेकिंग थ्रू द लेंस से की जाएगी।

यह इवेंट 23 मई को आयोजित की जायेगी। इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए चुनौतियों और अवसर पर चर्चा करना है। जैसा की हम जानते हैं श्रुति हमेशा से महिलाओं के अधिकार और जेंडर समानता पर अपने विचार रखती हैं, इसी वजह से यहां भी श्रुति भारत का मान बढ़ाएगी।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus