बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर कलाकार बीरबल खोसला का निधन हो गया है। 12 सितंबर की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है, बीते दिन जहां एक विलेन के प्रोड्यूसर के निधन की खबर सामने आई थी, वहीं अब हिंदी सिनेमा के मशहूर दिग्गज कलाकार बीरबल खोसला के निधन की खबर सामने आ रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार, अभिनेता स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसके चलते 12 सितंबर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
बता दें, बीरबल ने ‘शोले’,’मेरा गांव मेरा देश’, ‘तपस्या’, ‘सदमा’, ‘दिल’, ‘फिर कभी’, ‘रास्ते का पत्थर’, ‘अमीर गरीब’ ‘सुन मेरी लैला’, ‘अनीता’, ‘इंसान’, ‘एक महल का सपना हो’, ‘मोहब्बत की आरजू’ सहित 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1967 में फिल्म ‘उपकार’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि भोजपुरी, मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।