शेफाली शाह एक जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जो अपनी अभिनय कला के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी अभिनय कौशल का प्रदर्शन अपनी फ़िल्मों के माध्यम से किया है और साथ ही उन्होंने टेलीविजन और वेब सीरीज़ में भी अपनी क्षमताओं को साबित किया है। शेफाली शाह ने अपनी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें “दिल धड़कने दो”, “वन्स अगेन”, “डारलिंग्स” और “देल्ही क्राइम” जैसी शामिल हैं। उनकी अभिनय कला को कई अवार्ड और सम्मान से सम्मानित किया गया है।
हाल ही उन्हें “डारलिंग्स” में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स से नवाजा गया है।
इस फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है। आलिया भट्ट यानि बदरुनिसा उर्फ बदरू पर उसका पति विजय वर्मा यानि हमजा अत्याचार करता है। वो सहती है, आलिया की मां शेफाली शाह यानि शमशूनिस उसे ये करने से रोकती है, लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा होता है कि आलिया बदरू अपने पति के साथ घरेलू हिंसा करने लगती है।
Recommended
बताते चलें शेफाली शाह का असल अभिनय ओटीटी के जमाने में ही देखने को मिल रहा है। ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘जलसा’ के बाद वह फिर एक बार अपनी काबिलियत के हिसाब से किरदार पाने में सफल रहीं। इसे निभाया भी उन्होंने पूरे शातिराना अंदाज में है। और अब उनके इस रोल का फल भी उन्हें मिल चूका है।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus