गॉडफादर से बॉलिवुड में कदम रखने वाले शरमन जोशी आज अपना 44वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। शरमन जोशी का परिवार भी थिएटर से जुड़ा है। शरमन ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया था की 3 इडियट्स के राजू रस्तोगी का रोल उन्हें वाशरूम में मिला था।
अभिनेता शरमन जोशी अपने नाम से ज्यादा अपने किरदारों के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में की हैं जिनमें रंग दे बसंती, गोलमाल और 3 इडियट्स जैसे कई फिल्में शामिल हैं।
एक लाइव चैट के दौरान शरमन जोशी ने खुलासा किया था की 3 इडियट्स के राजू का रोल उन्हें वाशरूम में मिला था। उन्होंने बताया की एक मीटिंग के लिए वो गए थे पर मीटिंग होने में वक्त था तो वो मूवी देखने थियेटर चले गए थे। जहां डायरेक्टर राज कुमार हिरानी भीं मौजूद थे, पर वो लोगों के बीच व्यस्त थे। फिर शरमन मूवी की टिकट लेने गए पर भीड़ की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला। फिर जब वो लौट के जा रहे थे को राजकुमार हिरानी ने शरमन को नाम लेकर पुकारा और कहा मुझे तुम्हारा काम पसंद है, एक फिल्म है उसके लिए मैं तुमसे कनेक्ट करूंगा।
समय बीत गया पर हिरानी के तरफ से कोई कॉल नहीं आया था, फिर कुछ समय बाद जब दोनों मिले तो हिरानी ने शरमन को अपने ऑफिस बुलाया।
शरमन कहते हैं, “मैं एक ऑडिटोरियम के वाशरूम में सर से मिला था। अजीब बात यह है की हमारी मुलाकात ऑडिटोरियम के वाशरूम में ही हुई है। पिछली मुलाकात के बाद इस बार जब सर से मिलना हुआ तो सर फिर से रोल के बारे में बोले ओर कहा की मेरे ऑफिस में मिलते हैं। मैं वहां गया, ऑडिशन दिया जिसके बाद मुझे फिल्म 3 इडियट्स मिल गई”।