मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैन को सेल्फी के लिए मना करने पर शाहरुख अब सोशल मिडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान के एक फैन अपने फोन का कैमरा खोल उनके साथ सेल्फी लेने आया और शाहरुख ने उसका हाथ झटक दिया। इसके बाद खान के बॉडीगार्ड उस शख्स को पीछे कर देते हैं।
शाहरुख खान को ऐसा करता देख लोग काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर तरह तरह का कमेंट्स कर अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”और फिल्म हिट करवाओ इनका भाव और बढ़ाओ।” अन्य यूजर ने लिखा,”इन्हें पब्लिक ने खड़ा किया है किस बात का घमंड है।” वहीं एक यूजर ने लिखा,”इतने सालों में एक फिल्म हिट होने पर एसआरके का एटीट्यूड इतना बढ़ गया है।”
कुछ ही महीने में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। अब लोग उनकी आने वाली फिल्म को लेकर भी तरह-तरह की बात कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ‘पठान’ की हिट पर इतना घमंड आ गया है, अगर ‘जवान’ भी हिट हुई तो शाहरुख के तेवर और बदल जाएंगे।