राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए शाहरूख खान कश्मीर पहुंच गए हैं। वहां से उनकी एक वीडियो जम कर वायरल हो रही है।
फ़िल्म पठान से बॉक्स आफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने और कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ से तैयार हो रहे हैं।
हाल ही खबर आई थी की शाहरुख खान शूट के सिलसिले में कश्मीर जाने वाले हैं, अब शाहरुख खान की एक वीडियो आई है जो जम कर वायरल हो रही है।
वीडियो में शाहरुख और कुछ लोग कश्मीर के सोनमर्ग के किसी होटल की तरफ जाते दिख रहे हैं।
बता दें की इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी और सतीश शाह अहम रोल में हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म इसी साल 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आने वाली है।
इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान बॉलीवुड के दबंग भाईजान की टाइगर 3 में भी कैमियो करने वाले हैं।
फैंस को दोनो खान को एक साथ देखने को मिलेगा जिससे दोनों के फैंस अभी से ही बेताब हैं।