कौन है जिसके लिए शाहरूख ने अपने हाथों से बनाया पिज्जा!
April 24, 2023 / 10:33 PM IST
|Follow Us
हाल ही शाहरुख खान ने अपने फैन, मिस इंडिया फाइनलिस्ट और मॉडल नवप्रीत कौर को मन्नत पर डिनर के लिए इनवाइट किया था।
उसी डिनर के बाद मॉडल नवप्रित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला है जिसमें वो शाहरुख खान के साथ हैं, फिर उन्होंने अपना और अब्राहम का साइन भी शेयर किया है।
नवप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘मैंने खुद से वादा किया था कि मैं इसे कभी पोस्ट नहीं करूंगी, लेकिन यह याद खुद के पास सीमित रखने के लिए बहुत ज्यादा कीमती है। मन्नत में मेरी लाइफ के सबसे खास दिन के लिए चियर्स। किंग शाहरुख खान ने खुद एक पिज्जा बेक किया और वो भी वेज, क्योंकि कुछ पंजाबी वेज भी होते हैं।’
नवप्रीत ने आगे कहा- ‘जब तक मैं उनके घर पर थी, मुझे
लगा कि जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं। … उस वक्त मैंने अपने इमोशंस को काबू में रखा … सभी के सामने अपनी एक्साइटमेंट नहीं दिखाना चाहती थी।’
फिर नवप्रीत शाहरुख की फैमिली के हर एक मेंबर का जिक्र करते हुए लिखा, ‘गौरी बहुत प्यारी हैं। अबराम मेरे नए बेस्ट फ्रेंड बन गए, हालांकि हो सकता है कि वो आने वाले दिनों में मुझे याद न रखें। आर्यन अपने एंग्री यंग मैन लुक्स के बिल्कुल अपोजिट थे। वो बेहद प्यारे हैं और बड़ी ही खुशी से सभी का वेलकम करते हैं। सुहाना अपने कातिलाना अंदाज में नजर आईं। … यह सपना नहीं हकीकत थी।’
नवप्रित के इस पोस्ट पर लोगों ने तरह तरह का कॉमेंट किया, एक यूजर ने लिखा, ‘भाई हमें भी मिलने का प्रोसीजर बताओ।’