आर्यन खान ड्रग्स केश में शाहरूख खान और समीर वानखेड़े के बीच का चैट वायरल हो रहा है। इन चैट में शाहरुख समीर से आर्यन को छोड़ने की विनती करते नजर आ रहे हैं।
एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने आज शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ हुई चैट रिवील की है। यह चैट लीक होते ही वायरल हो रही है। इस चैट में शाहरुख खान समीर से बेटे आर्यन खान का ध्यान रखने के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं।
बताते चलें आर्यन खान पिछले साल 26 दिनों तक जेल में रहे थे। जो शाहरुख खान के लिए काफी मुश्किल का वक्त था। इसी दौरान शाहरुख ने एनसीबी अधिकारी समीर को मैसेज भेज रिक्वेस्ट कर रहे थे की बेटे का ध्यान रखें।
हाल ही सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ मांगने का आरोप लगाया है। इसी के बाद समीर ने याजिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की चैट भी शेयर की है जिसमें शाहरुख बार बार समीर से कह रहे थे की जेल में आर्यन का ध्यान रखें।
इन चैट में एक मैसेज में शाहरुख ने लिखा था, ‘मैं कोशिश करूंगा कि आर्यन ऐसा इंसान बनेगा जिसपर मुझे और आपको गर्व होगा, यह घटना उसकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट बनेगी। इस देश को ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है, जो देश को आगे ले जा सकें। आपको सपोर्ट और दयालु व्यवहार के लिए शुक्रिया अदा करता हूँ।’