शाकुंतलम एक तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन गुणशेखर द्वारा किया गया है। यह फिल्म महाकवि कालिदास के नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित है। इस फिल्म में ‘शकुंतला’ का किरदार सामंथा ने निभाया है। इसी फिल्म से साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा डेब्यू कर रही हैं।
इस मूवी का लोगों को काफी समय से इंतजार था। जब से इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से ये लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई थी। सामंथा के फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए काफी बेताब थे, जो कि अब खत्म हो गया है। फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है।
क्या है फिल्म की कहानी ?
फिल्म शाकुंतलम ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला की राजा दुष्यंत से प्रेम कहानी की है। शकुंतला जो की इस धरती कि प्रथम ऐसी संतान है जिसे अपने माता पिता द्वारा त्याग दिया गया, शकुंतला का पालन पोषण वन में अपने गुरु ऋषि कण्व की शरण में हुआ, और वो अपना जीवन वहीँ व्यतीत करती है। यहीं पर उसकी मुलाकात राजा दुष्यंत से होती है, फिर उनमे प्यार हो जाता है तथा बाद में उनकी शादी होती है और एक बच्चा पैदा होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक ऋषि के द्वारा दिए गये श्राप की वजह से, राजा दुष्यंत शकुंतला के बारे में सब कुछ भूल जाते हैं, वह उसे अपनाने से मन कर देते है, उन्हें एक दुसरे से अलग अलग रहना पड़ेगा जब तक नियति के द्वारा फिर से उन्हें एक नहीं कर दिया जाता।
शाकुंतलम मूवी रिव्यु: साउथ फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन स्टारर निर्देशक गुणाशेखर की फिल्म शाकुंतलम रोमांस से भरपूर और एक पौराणिक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को परियों की कहानी की तरह पेश किया गया है। फिल्म में अगर कहीं कमी की बात करें तो वह वीएफएक्स वर्क है। जो उतना शानदार नहीं बन पाया है। ये कमी दर्शकों को खटकती है। ये फिल्म वास्तव में 3डी में बनी तो है लेकिन वीएफएक्स बचकाने लगे हैं। फिल्म के गाने और बेहतरीन हो सकते थे। संगीत काफी अच्छा है मगर इसके बोल (हिंदी में) उतने असरदार नहीं हैं। लेकिन ये कहानी को आगे ले जाते हैं।
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो सामंथा ने फिर से लोगों के दिल को जीत लिया है। लोगों ट्विटर पर सामंथा छा गयी हैं। एक यूजर ने सामंथा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सामंथा ने इस मूवी में सबसे बेस्ट एक्टिंग की है।’ दूसर ने लिखा, ‘एक्टिंग के साथ फिल्म की कहानी भी अच्छी है।’ लोग इस मूवी और सामंथा की जम कर तारीफ़ कर रहे हैं। एक के बाद एक लोग ट्वीट कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को बेहतरीन बता रहे हैं और एक्ट्रेस को इस मूवी के लिए मेकर्स की परफेक्ट च्वॉइस भी कह रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस फिल्म ओर रोल के लिए सामंथा परफेक्ट चॉइस हैं। उनसे बेहतरीन कोई इस रोल को नहीं कर सकता है।
बताते चलें कि सामंथा रुथ प्रभु के अलावा इस मूवी में राजा दुष्यंत के रूप में मलयालम एक्टर देव मोहन भी लीड रोल में हैं, उनके अलावा इस फिल्म में प्रकाश राज, अल्लू अरहा, कबीर बेदी, सचिन खेडेकर और मोहन बाबू भी मौजूद हैं। इस फिल्म को गुना टीमवर्क्स के तहत नीलिमा गुना द्वारा निर्मित किया गया है और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा वितरित किया गया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सामंथा रुथ प्रभु की ये मूवी कैसा परफॉर्म करती हैं।
फिल्म को अधिकतम लोगों ने 3 स्टार दिया है ।
रेटिंग: 2.5/5