विवाद के बाद ‘द केरल स्टोरी’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

  • May 2, 2023 / 02:09 PM IST

सेंसर बोर्ड ने ‘द केरल स्टोरी’ के कुछ सीन को काट दिया है। खबरों के मुताबिक विवाद बधने के बाद बोर्ड ने ये कदम उठाया है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है फिल्म को लेकर कई विवाद शुरू हो गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष ने फिल्म पर झूठी ख़बर फैलाने का आरोप लगाया और फिल्म को बॉयकॉट करने को कहा।

बढ़ते विवाद को देख अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी है। खबरों के अनुसार इस मूवी में लगभग 10 सीन काटे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी से ऐसे सीन हटाए गए हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द के हिसाब से सही नहीं थे। जो सीन काटे गए हैं उनमें हिंदू देवी देवता के बारे में बोला जा रहा था, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री का भी इंटरव्यू हटाया गया है।

बताते चलें इस मूवी में केरल में हुए धर्म परिवर्तन और आतंकवाद को दिखाया गया है। जिसके बाद से प्रदर्शन शुरू हुआ है। खास कर मुस्लिम समुदाय के लोग कह रहे की यह फिल्म प्रोपेगंडा फैला रहा है।

इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों, सोशल मीडिया समेत रोड पर प्रदर्शन हो रहे हैं। अब देखना है की सीन हटाने के बाद ये मामला शांत होता है या नहीं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus