संजय मिश्रा की शॉर्ट फिल्म ‘गिद्ध: द स्केवेंजर’ ने ऑस्कर की शॉर्ट कैटेगरी में जगह बना ली है।
अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को दिल में जगह बनाने वाले संजय मिश्रा अभी बहुत खुश हैं। संजय मिश्रा की शॉर्ट फिल्म ‘गिद्ध’ ने ऑस्कर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इस फिल्म ने हिंदी लघु फिल्म कैटेगरी एशिया अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 भी जीती है। इस फिल्म के लिए अभिनेता संजय मिश्रा को महोत्सव में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के बाद यह फिल्म ऑफिशियली ऑस्कर की ‘शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
इतना ही नहीं इस फिल्म ने लॉस एंजेलिस शॉर्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 और करमार्थें बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी जगह बना चुकी है।
बताते चलें, यह लघु फिल्म ‘गिद्ध’ समाज के लिए एक आईना है। यह समाज की वास्तविकताओं के बारे में बोलती है, जिनसे अधिकांश लोग मुंह मोड़ लेते हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनीष सैनी ने किया है, जो ‘ध् ‘और ‘गांधी एंड कंपनी’ जैसी गुजराती सिनेमा फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।