Sanjay Mishra: एक्टिंग छोड़ चाय बेचने लगे थे संजय मिश्रा, आज हैं बॉलीवुड के कॉमेडी किंग!
October 6, 2023 / 04:27 PM IST
|Follow Us
संजय मिश्रा आज बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी कॉमेडी टाइमिंग, सबसे छोटे किरदारों को भी जीवंत बनाने की क्षमता और अपनी कला के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था। उन्होंने 1986 में दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और टेलीविजन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 1995 में फिल्म ओह डार्लिंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया!
तब से, मिश्रा 200 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए हैं, जिनमें बॉलीवुड इतिहास की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जैसे गोलमाल, वेलकम, भूल भुलैया 2 और मसान। उन्होंने ‘आंखों देखी’, ‘कामयाब’ और ‘वध’ जैसी फिल्मों में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित भूमिकाएँ भी निभाई हैं। मिश्रा को हास्य से लेकर नाटकीय तक, विभिन्न प्रकार के किरदार निभाने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी से लेकर एक संघर्षरत अभिनेता और एक प्यारे पिता तक सब कुछ निभाया है।
Recommended
संजय मिश्रा के पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद वो बुरी तरह से टूट गए थे। उन्हें घर-परिवार सबकुछ छोड़ दिया था और ऋषिकेश चले गए थे। उन्हें घर और एक्टिंग छोड़कर वहीं रहने का फैसला कर लिया था। पैसे कमाने के लिए संजय मिश्रा वहां के एक होटल में खाना बनाने का काम तक करने लगे थे। फिर एक दिन रोहित शेट्टी उन्हें खोजते हुए आए और ‘ऑल द बेस्ट’ के लिए मुंबई चलने के लिए कहा हालांकि, एक्टर तैयार नहीं थे लेकिन डायरेक्टर काफी जिद करने लगे थे। फिर वो वहां से वापस आ गए थे और फिल्म में धमाकेदार कमबैक किया था।
बताते चलें, संजय मिश्रा ने कई हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी संस्करणों को डब किया है, जिनमें टॉय स्टोरी 3, रैटटौली और फाइंडिंग डोरी शामिल हैं। उन्होंने कई एनिमेटेड फिल्मों और वीडियो गेम्स में भी अपनी आवाज दी है। उनके जन्मदिन पर, हम संजय मिश्रा को आने वाले वर्ष के लिए बहुत खुश और समृद्ध वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। वह अपने शानदार अभिनय कौशल से हमारा मनोरंजन और प्रेरणा देते रहें।