बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी नई फिल्म में विस्फोट के सीन को शूटिंग करने के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए हैं। हालांकि हादसे में उनको ज्यादा चोट नही आई है।
संजय दत्त अपनी फिल्म ‘के डी: द डेविल’ के सेट पर थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ। हादसे में संजय दत्त की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बॉम विस्फोट के सीन को शूट करने के दौरान संजय दत्त घायल हुए। फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बेंगलुरू में कर रहे थे।
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस अपने चहेते एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। एक्टर की पीआर टीम ने मीडिया से बातचीत में बताया, “यह एक मामूली-सा हादसा था। संजय दत्त अब ठीक हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है, फिल्म के सेट पर भी सबकुछ ठीक है।”
Recommended
संजय दत्त की नई फिल्म रियल इंसीडेंट पर आधारित है। इसमें बंगलुरु में हुए हादसों को रीक्रिएट किया गया है। एक बार मूवी में संजय दत्त नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले भी संजय दत्त KGF में विलेन का किरदार निभाते देखे गये थे।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus