बॉलीवुड स्टार सलमान खान को परेशान करने वाली खबरों और धमकियों के बीच एक राहत की खबर भी मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनको एक पुराने मामले में क्लीन चिट दे दी है।
एक पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर मारपीट और अपशब्द बोले जाने का आरोप लगाया था। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे बेबुनियाद बताते हुए मामले को खारिज कर दिया है।
मामला था की साल 2019 में अशोक पांडेय नाम के एक जर्नलिस्ट ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज़ शेख पर ये आरोप लगाया था कि सलमान के साथ फोटो लेने के दौरान नवाज ने उनका फोन छीन लिया और उनके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में पत्रकार ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सलमान के खिलाफ समन जारी हुआ था और उनको व्यक्तिगत रूप से पेश होने को भी कहा गया था। लेकिन सलमान ने इस फैसले को न मानते हुए हाई कोर्ट का रुख किया था। जहां से उनको राहत मिली है।
इस केस में हाई कोर्ट की जस्टिस भारती डांगरे ने एक्टर के खिलाफ समन को निराधार बताया है। जज ने सलमान खान को सभी आरोपों से बरी करते हुए कहा, “सब्सटेंशियल जस्टिस के लिए मैं इस विवादित आदेश को रद्द करना सही समझती हूं।” केवल इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने मजिस्ट्रेट को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें शिकायतकर्ता के आरोपों को जांचने के बाद पहला उसका बयान दर्ज करना चाहिए था।