बॉलीवुड के भाईजान आजकल सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। उनकी मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है, भाई के फैंस को मूवी पसंद भी आ रही है। इसी बीच ईद के बाद भाईजान दुबई पहुंचे हैं।
दुबई में भाईजान अपने फैंस से बात करते देखे गए। भाईजान फैंस से बात करें और उनकी शादी की बात न आए ऐसा हो नहीं सकता है, ऐसा ही कुछ हुआ दुबई में भी। फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान दुबई में सलमान के फैंस उनसे तरह तरह के सवाल करते नजर आए।
एक फैंस को सलमान ने कहा, “आपकी पत्नी है न, मेरी नहीं है!” सलमान के इस बात पर फैंस हस्ते नजर आए।
इस दौरान सलमान फैंस से मूवी देखने की अपील करते भी नजर आए।