सास बहू और फ्लेमिंगो वेब सीरीज रिव्यू और रेटिंग

  • May 11, 2023 / 01:03 PM IST

Cast & Crew

  • NA (Hero)
  • डिंपल कपाड़िया (Heroine)
  • राधिका मदान, मोनिका डोगरा, उदित अरोड़ा, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, वरुण मित्रा, ईशा तलवार और नसीरुद्दीन शाह (Cast)
  • होमी अदजानिया (Director)
  • रोहित कौल (Producer)
  • सचिन-जिगर (Music)
  • लिनेश देसाई (Cinematography)

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’की कहानी ड्रग्स तस्करी, समलैंगिकता और वर्चस्व के खूनी खेल पर आधरित है।

वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, मोनिका डोगरा, उदित अरोड़ा, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, वरुण मित्रा, विक्रम प्रताप, ईशा तलवार, आशीष वर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं।

क्या है सीरीज की कहानी ?

सास बहू और फ्लेमिंगो’ की कहानी सावित्री देवी(डिंपल) की है। सावित्री को लोग रानी भी कहते हैं। रानी ड्रग्स की दुनिया की बेताज बादशाह है। वो अपनी बेटी बहु और गांव की महिलाओं के साथ ड्रग्स का व्यापार करती है। उनकी कोकीन फैक्टरी का नाम फ्लेमिंगो है।

कहने को वो जड़ी-बूटी और हस्तशिल्प का धंधा करती है, लेकिन उसकी आड़ में कोकिन की स्पाई करती है, उसका व्यापार मुंबई से लेकर जापान और अमेरिका तक फैला है।

इसी बीच महाराष्ट्र के एक नेता के बेटे की ड्रम्स ओवरडोज की वजह से मौत हो जाती है। मुंबई की नारकोटिक्स टीम ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करके पूछताछ करती है, और मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करती है।

सावित्री के बेटे को इन सब चीजों की जानकारी नहीं है। यह सीरीज मुख्यतः वूमेन सेंट्रिक है।

कैसा है निर्देशन और कलाकारों का अभिनय?

यह सीरीज 8 भागों में बंटी हुई है। सीरीज का पहला एपिसोड छोर कर बाकी 7 सात एपिसोड मजेदार हैं। पहला एपिसोड स्लो है, जिससे थोड़ा बोरियत होने लगती है।

डिंपल का एक्टिंग जबर्दस्त है। बाकी तीन कलाकरों ने भी सीरीज में जान डाल दी है। इन तीनों का ऐसा खौफनाक रोल देख कर मन खुश हो जाता है। नशरुद्दीन शाह का एक्टिंग भी काबिले तारीफ है। वहीं बात करें डायरेक्टर होमी अदजानिया की तो उन्होंने इस सीरीज से दर्शकों को सरप्राइज कर दिया है। होमी का निर्देशन काफी बढ़िया है।

बात करें फिल्म में सिनेमटोग्राफी की तो बहुत ही बारिकी से हार सीन को फिल्माया गया है। सीरीज में संगीत थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।

कुल मिलाकर यह सीरीज देखने लायक है। अभी तक बस मुन्ना भैया और कालीन भैया का नाम था, उम्मीद है रानी बा भी दर्शकों को पसंद आएंगी।

रेटिंग: 2.5/5

Rating

2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus