एक्ट्रेस रुखसार रहमान और डायरेक्टर फारूक कबीर तलाक लेने जा रहे हैं। फरवरी से रह रहे थे अलग।
इंडस्ट्री से बीते दिन कुशा कपिला के तलाक की खबर के बाद असिन के तलाक की खबर भी आई थी। जिसे असिन ने तुरंत खारिज कर दिया था। अब फिर एक और तलाक की खबर आ रही है, ‘पीके’, ‘खुदा हाफ़िज़’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुखसार रहमान अपने पति डायरेक्टर फारूक कबीर से तलाक लेने जा रही हैं।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए रुखसार ने कहा, ‘’हां, हम अलग हो गए हैं। हम फरवरी से अलग रह रहे हैं और तलाक लेने वाले हैं। अभी तलाक की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए मैं डिटेल में नही बता सकती। यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था। तलाक क्यों हो रहा है, और इसकी क्या वजह है, मैं इसकी डिटेल में नहीं फंसना चाहती, और न ही इसे गंदा बनाना चाहती हूं।”
बता दें, करीब 6 साल तक डेट करने के बाद 2010 में दोनों ने शादी कर घर बसाया था। रुखसार की यह दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने असद अहमद से शादी कर चुकीं थीं।