बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं और इसी मौके पर उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बनाई है। इस फिल्म से करण ने करीब 7 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में फिर से वापसी की है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म आज रिलीज हो चुकी है। अगर आप मन बना रहे हैं यह फिल्म देखने का तो चलिए हम बताते हैं कैसे है यह फिल्म!
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शुरू होती है दिल्ली के लौंडे यानी रॉकी रंधावा(रणवीर सिंह) से, जिसका जीवन डिजाइनर कपड़े, जिम और प्रोटीन शेक के इर्द-गिर्द घूमता है। वहीं दूसरी तरफ हम मिलते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट रिपोर्टर रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) से, जो अपनी बेबाक रिपोर्टिंग के लिए मशहूर हैं। रॉकी का दिल्ली में खानदानी मिठाई का बिजनेस है, और रणवीर के घर की मुखिया उनकी दादी(जया बच्चन) हैं।
अपने दादा (धर्मेंद्र) और दादी (शबाना आजमी) की अधूरी लव स्टोरी को पूरी करने की कोशिश करते हुए रॉकी और रानी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। दोनों का परिवार और रहन सहन के साथ साथ दोनों में भी बहुत अंतर है। अब क्या रॉकी और रानी अपने इस अनोखे और अजीबो-गरीब रिश्ते के लिए परिवार वालों को मनाने में कामयाब होंगे या नहीं ये जानने के लिए आपको देखना होगा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी!
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
रॉकी के किरदार में रणवीर सिंह ने धूम मचा दी है, इस फिल्म से पहले भी रणवीर ने दिल्ली के लौंडे की किरदार निभाई थी। हालांकि इस बार रणवीर का किरदार बाकी फिल्मों से काफी अलग है। पिछले कई फिल्मों से लग रहा था की रणवीर सिंह के अंदर से सिम्बा का किरदार निकल ही नहीं रहा है, लेकिन इस बार रणवीर ने अपनी अदाकारी से दिल जीत लिया है।
रानी के किरदार में आलिया भट्ट भी शानदार नजर आ रही हैं। इस फिल्म से पहले भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने गली बॉय में साथ काम किया था। उस फिल्म में भी दोनों ने अच्छा प्रदर्शन दिया था और इस फिल्म में भी दोनों ने वाकई काबिले तारीफ एक्टिंग की है।
इन दोनों के अलावा इस फिल्म में इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी हैं, जिनमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी शामिल हैं। इन स्टार्स की मौजूदगी इस फिल्म में चार चांद लगाती है। धर्मेंद्र और शबाना आजमी का साथ फिल्माए गए पुराने गाने कहानी को और खूबसूरत बनाते हैं। जया बच्चन रणवीर की दादी बनी हैं, परिवार की मुखिया हैं और उन्हें देखकर उनकी पैपराजी से होने वाली नोकझोंक याद आ जाती है क्योंकि यहां भी वो काफी सख्त मिजाज में नजर आती हैं।
कैसा है निर्देशन?
करण जौहर, बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक इस फिल्म से 7 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म से पहले करण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है। कभी खुशी कभी गम, कुछ-कुछ होता है जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले करण लोगों की नब्ज को अच्छी तरह से पहचानते हैं, इसलिए इस बार करण ने इस कहानी को नई सोच के साथ वही अपनी पुराने स्टाइल में उन्होंने दर्शकों के सामने पेश की है। करण ने अच्छा निर्देशन किया है, लेकिन हम करण की पहली फिल्में देख चुके हैं तो उस हिसाब से इस बार करण ने कुछ कमी की है।
रिव्यू
करण जौहर की फिल्मों में अक्सर बड़ा बजट और भव्य सेट, डिजाइनिंग ड्रेस, बेहतरीन डांसर्स देखने के लिए मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार थोड़ा मामला अलग है। करण ने भले ही 7 साल बाद फिल्म का डायरेक्शन किया है, मगर उनकी चमक आज भी फीकी नहीं पड़ी है।
हालांकि फिल्म बेवजह लंबी हो गई है, इसके स्क्रीनप्ले पर करण को बेहतरीन तरीके से काम करना चाहिए था। कई जगह कुछ सीन बेवजह लगते हैं, उन्हें हटाया जा सकता था। फर्स्ट हाफ में कई बार लगता है कहानी कहां जा रही है। सेकेंड हाफ कहानी को बांध के रखती है, सेकेंड हाफ को अगर थोड़ा और बड़ा किया जाता तो इमोशनल सीन्स और मैसेज देने वाले सीन्स को और बड़ा करके वहीं फर्स्ट हाफ को छोटा किया जाता तो फिल्म और भी ज्यादा शानदार बन सकती थी।
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो प्रीतम ने अच्छा म्युजिक दिया है। बैकग्राउंड स्कोर ज्यादातर जगहों पर अच्छा लगता है, वहीं पुराने गाने एक मजेदार फील देते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए काफी है।
रेटिंग 2.5/5