एक्टर-डायरेक्टर रविंद्र महाजनी की उनके किराये के घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत के बाद 3 दिन तक शव कमरे में सड़ता रहा है।
अभिनेता रविंद्र महाजनी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। उनकी मौत से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है, सभी लोग शॉक्ड हैं। वो टीवी के फेमस एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता थे। रविंद्र ने मराठी से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में काम किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र महजानी की मौत पुणे के उनके किराए के घर में हुई थी। लाश के घर में होने का पता तब चला जब मौत के 3 दिन बाद लाश से बदबू आने लगी, इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर रविंद्र की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक लाश 2 या 3 दिन पुरानी हो सकती है।
पुलिस ने हीं रविंद्र महाजनी के परिवार और बेटे को मौत की खबर दी थी। रविंद्र के बेटे गश्मीर पुणे के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हीं किया जाएगा। मौत के बाद रविंद्र महाजनी की फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा काला पड़ा हुआ है। रविंद्र ने कई मराठी फ़िल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “सात हिंदुस्तानी” में भी काम किया था।