Rani Mukerji: कोविड के दौरान हुए हादसे पर रानी मुखर्जी ने की बात, कहा “पहले बताती तो समझते पब्लिसिटी स्टंट”!
August 13, 2023 / 02:47 PM IST
|Follow Us
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा किया है। रानी ने अपने मिसकैरेज के बारे में जिक्र करते हुए यह भी बताया कि उन्होने इसके बारे में कभी बात क्यों नहीं की।
बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। लेकिन हाल हीं में मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने अपने दूसरे मिसकैरेज की बात बताई।रानी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में देखा गया था, जो साल 2023 में मार्च के महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी अपने बच्चों को वापस लाने के लिए सरकार से ही जंग लड़ती दिखती हैं।
रानी ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के दौरान ही अपने बच्चे को खो दिया था। लेकिन रानी को डर था कि अगर उन्होंने इस बारे में बात की तो ये प्रमोशनल स्टंट माना जाएगा, इसलिए वो चुप रहीं। इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया कि जब कोविड-19 था, तो साल 2020 के आखिर में प्रेगनेंट थी। मैं दूसरे बच्चे से प्रेग्नेंट थी लेकिन मैंने अपने 5 महीने के बच्चे को खो दिया। इसी दौरान मुझे फिल्म के निर्माता निखिल आडवाणी का फोन आया। मुझे लगा कि वो फिल्म मेरे लिए सही थी।
Recommended
रानी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में एक मां का किरदार निभाया है। ये फिल्म असल घटना पर आधारित है, जिसे सागरिका चक्रवर्ती की किताब द जर्नी ऑफ ए मदर से लिया गया।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus