रफूचक्कर समीक्षा और रेटिंग

  • June 15, 2023 / 07:26 PM IST

रफूचक्कर समीक्षा और रेटिंग

Cast & Crew

  • मनीष पॉल (Hero)
  • प्रिया बापट (Heroine)
  • चाहत विग, सुशांत सिंह आकाश दहिया और अन्य। (Cast)
  • रीतम श्रीवास्तव (Director)
  • विनय नाडकर अर्जुन सिंह बरन ज्योति देशपांडे कार्तिक निशानदार (Producer)
  • (Music)
  • मोहम्मद निहाल (Cinematography)

जियो सिनेमा पर मनीष पॉल स्टारर सीरीज ‘रफूचक्कर’ का 2 एपिसोड रिलीज हो गया है। इस सीरीज के बाकी एपिसोड भी एक एक कर के ही दिन रिलीज किए जायेंगे।

क्या है इन दो एपिसोड की कहानी?

यह सीरीज ठग पवन की कहानी को कहता है, जिसे मां पापा के एनिवर्सी के मौके पर गिरफ्तार कर लिया जाता है। उसके गिरफ्तारी के बाद देश भर में ठगी के मामले की कहानियां बाहर आती है।

सीरीज के पहले एपिसोड में पवन, अजय चौहान बन दिल्ली के बिजनेस टायकून की बेटी को जरिया बना कर 25 करोड़ का चूना लगाने का मामला है। वहीं दूसरे एपिसोड में वह प्रिंस बन कर धोखा देते नजर आ रहा है।

कैसी है एक्टिंग ?

सीरीज में हर किसी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। रितम श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी अब तक आपको बांधी रखती है। मनीष पॉल की एक्टिंग कमाल की है। मनीष को अब तक कॉमेडियन के रूप में देखा गया था उनका यह रूप पहली बार सामने आया है जो काफी एंप्रेसिव है।

रिव्यु

साधारणतः ठगी की कहानी को देखने पर कहानी प्रीडेक्टेबल लगती है पर इस सीरीज के अब तक के दो एपिसोड ने कहानी को फिसलने नहीं दिया है, कहानी अब तक बांध के रखे हुए है ताकि हमें रोज़ रोज़ जियो सिनेमा पर जाके सीरीज को देखना पड़ेगा। दो एपिसोड देखने के बाद तो यह सीरीज बाकी के एपिसोड देखने के लिए और भी उत्साहित कर देता है।

रेटिंग 3.5/5

 

Rating

3.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus