पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री से एक और बूरी खबर आ रही है, लोक गायक रणजीत सिद्धू ने की आत्महत्या कर ली है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। आज एक बुरी खबर पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री से आ रही है। पंजाबी लोक गायक रणजीत सिद्धू ने बीती रात आत्महत्या कर ली है।
खबरों के अनुसार, बीते दिन 30 जून को देर रात रेलवे ट्रैक के पास से एक शव बरामद हुआ था, फिर जांच पड़ताल शुरू हुई, तो पता चला कि ये और कोई नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर रणजीत सिद्धू हैं।
रणजीत के निधन की खबर के बाद परिवार के साथ साथ उनके फैंस भी गम में डूब गए हैं। सिंगर की पत्नी ने रणजीत के इस बड़े कदम के बाद रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है, आरोप है कुछ समय पहले रणजीत ने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसके बाद रिश्तेदारों से उनका विवाद हो गया था। इस झगड़े को लेकर वह काफी समय से परेशान थे। इससे तंग आकर रणजीत ने आत्महत्या कर ली।