पुणे में 30 अप्रैल को ए आर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने रोका। पुलिस के अनुसार रात के 10 बज चुके थे और 10 बजे के बाद तेज म्यूजिक बजाने पर प्रतिबंध है।
म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग ए आर रहमान हाल ही अपनी पत्नी को तमिल भाषा बोलने को लेकर चर्चे में थे। अब फिर से ए आर रहमान चर्चे में हैं। इस बार उनके लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस द्वारा रोके जाने पर है।
30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल्स में ए आर रहमान के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था। रहमान 10 बजे के बाद भी गाना गा रहे थे तब पुलिस को स्टेज पर चढ़ कर कॉन्सर्ट बंद करने को कहा।
सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक पुलिस अधिकारी स्टेज पर चढ़ कर म्यूजिक बंद करने को कहते दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार 10 बजे तक ही किसी भी प्रकार का तेज गाना या म्यूजिक बजाना का अनुमति है और रहमान के कॉन्सर्ट में 10 बजे बाद तक भी तेज म्यूजिक बज रहा था तब हमें जा कर म्यूजिक बंद कराना पड़ा। हमारे कहने पर उन्होंने बात मानी और शो तुरंत बंद कर दिया।
Recommended
ए आर रहमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही पीएस 2 का म्यूजिक कंपोज किया है। उनका म्यूजिक लोगों को पसंद भी आ रहा है।