Mukesh: मुकेश के 100वें जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा खास नोट

  • July 23, 2023 / 01:45 PM IST

हिन्दी म्युजिक इंडस्ट्री के लेजेंडरी सिंगर मुकेश का आज 100वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके लिए खास नोट लिखा है।

हिन्दी गानों के लीजेंड सिंगर मुकेश का बीते दिन 100वीं जयंती था, इस दौरान पूरी दुनिया से उनके चाहने वालों ने उन्हें याद किया था। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुकेश को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और साथ ही एक नोट भी लिखा।

नरेंद्र मोदी ने मुकेश की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और सिंगर को सुरों के उस्ताद बताया। पीएम मोदी ने कहा, “सुरों के उस्ताद मुकेश को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया जा रहा है। उनके सदाबहार गानों में बहुत भावनाएं होती हैं और उन्होंने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी सुनहरी आवाज और इमोशन से भरी प्रस्तुति कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी।”

बताते चलें, मुकेश ने ‘एक प्यार का नगमा है’, ‘क्या खूब लगती हो’, ‘मैं ना भूलूंगा’, ‘जीना यहां मरना यहां’, ‘चल अकेला चल अकेला’, ‘अवारा हूं’, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ जैसे सदाबहार गाने गाये हैं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus