OTT release this weekend: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली हिंदी फिल्में और सिरीजें

  • August 2, 2023 / 02:47 PM IST

इस हफ्ते हमारे मनोरंजन के लिए ओटीटी पर जिमी शेरगिल जैसे सितारे अपनी सीरीज लेकर आ रहे हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म अब हमारे मनोरंजन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, इन दिनों कई लोग ऐसे हैं जो सिनेमा और सीरीज घर बैठे देखना ही पसंद करते हैं। तो इस हफ्ते फिर से हमारे मनोरंजन के लिए कई सिरीजें और फिल्में रिलीज हो रही है। चलिए जानते हैं कौन कौन सी फिल्में और सिरीजें आ रही है इस हफ्ते: 

चूना: 

इस वेब सीरीज के जरिए बालीवुड स्टार जिमी शेरगिल अपनी दमदार वापसी करने जा रहे हैं। 3 अगस्त से यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर सीरीज स्ट्रीम होगी। इस शो में जिमी शेरगिल एक नेता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया गया है। 

Choona | Official Trailer | Jimmy Sheirgill, Aashim Gulati, Namit Das | Netflix India

द हंट फॉर वीरप्पन: 

चंदन तस्कर और डाकू वीरप्पन की लाइफ पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ओटीटी पर आने जा रही है। ‘द हंट फॉर वीरप्पन’ डॉक्यूमेंट्री 4 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जायेगी। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। 

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus