OMG 2 Review: ओएमजी 2 (ओह माय गॉड 2) समीक्षा और रेटिंग

  • August 11, 2023 / 03:28 PM IST

Cast & Crew

  • पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार (Hero)
  • यामी गौतम (Heroine)
  • पवन मल्होत्रा , अरुण गोविल , बृजेंद्र काला (Cast)
  • अमित राय (Director)
  • अरुणा भाटिया , विपुल डी शाह (Producer)
  • (Music)
  • (Cinematography)

अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड फिल्म का सिक्वल ओह माई गॉड 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पिछले काफी दिनों से विवादों में घिरी हुई थी, हालांकि अब फिल्म अपने तय समय पर रिलीज हो चुकी है। आप अगर यह फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो चलिए जानते हैं कैसी है यह फिल्म!

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म में कांति शरण मुगल(पंकज त्रिपाठी) को एक पारिवारिक इंसान दिखाया गया है। कांति के लिए उसका परिवार सब कुछ होता है। उसके बेटे का स्कूल से मास्टरबेशन करते हुए विडियो वायरल हो जाता है जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है। जिसके बाद कांति अपने बेटे को खून सुनाते हैं और गलत मानते हैं। ऐसे में वह अपने परिवार सहित शहर छोड़कर जाने का फैसला लेता है। तभी एक देवीय दूत (अक्षय कुमार) कांति को सच तक लेकर जाती है और उसके बाद वह अपने बेटे की शान में पूरे सिस्टम से लड़ाई लड़ता है। आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको थिएटर जाकर देखना होगा ओएमजी 2!

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?

पंकज त्रिपाठी फिल्म में एक मध्यम परिवार से आते हैं, जो उज्जैन के महाकाल मंदिर के सामने अपनी एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है।

वहीं यामी गौतम फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आ रही हैं जो बखूबी अपना पक्ष रखती नजर आती हैं। उनके किरदार में काफी दम नजर आता है और बात की जाए अक्षय कुमार के किरदार की तो, फिल्म में अक्षय का किरदार काफी कम नजर आया है, लेकिन उनके लुक्स और अदाकारी ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कैसा है निर्देशन?

अमित राय ने ही इस फिल्म के निर्देशन और लेखक का भार संभाला है। उन्होंने बहुत ही बारीकी से इस फिल्म के हर किरदार को चुना है। साथ ही फिल्म का निर्देशन कमाल का है। फिल्म में किसी भी तरह से कोई कमी नजर नहीं आई है।

रिव्यू 

फिल्म के रिव्यू की बात की जाए तो, फिल्म की कहानी को बेहद ही अलग ठंग से पेश किया गया है, जिसमें सेक्स एजुकेशन को कुछ अलग अंदाज में लोगों तक पहुंचाया गया है, जिसके लिए अक्षय कुमार समेत सभी स्टार्स ने काफी दमदार भूमिका निभाई है। फिल्म इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी से भी जुड़ाव रखती है, जो क्लाइमैक्स तक आपको बांधे रखेगी। फिल्म का इंटरवल भी आपको सीट से उठने नहीं देगा।

इस फिल्म को देखने के बाद सबसे पहले तो सेंसर बोर्ड के साथ हुए विवाद पर सवाल उठता है की इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट क्यों दिया गया है, क्योंकि जिस आयु वर्ग के लिए इस फिल्म को खास तौर पर देखना चाहिए, उन्हें ही इस फिल्म को देखने से दूर कर दिया। फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया जा सकता था, ताकि बच्चे फिल्म देखें और कुछ सीख सकें।

रेटिंग : 2/5

Click Here To Read in ENGLISH

Rating

2
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus