फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है, अब इस फिल्म के संवाद को लेकर नेपाल में भी विरोध हो रहा है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दशकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। फिल्म को लेकर जिस तरह से लोग उत्साहित थे फिल्म उस कदर लोगों के उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर पाई।
फिल्म के रिलीज के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर अच्छी नहीं आई, फिल्म के वीएफएक्स, संवाद को लेकर काफी बवाल हो रहा है। अब इस फिल्म का नेपाल में भी विरोध हो रहा है। नेपाल को फिल्म के एक डायलॉग पर आपत्ति है जिसमें माता सीता को भारत की बेटी कहा गया है। इसके विरोध में नेपाल ने काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों पर बैन लगा दिया है।
काठमांडू के मेयर, बालेंद्र शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर कहा, ‘सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।’