नई खुलासों के अनुसार, नितिन देसाई ने अपनी मौत का पूरा प्लान बना रखा था। स्टूडियो से बरामद हुई सुसाइड नोट।
बीते दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत ही मनहूस दिन था, कल यानी 2 अगस्त को बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से पूरा इंडस्ट्री सदमे में है।
कहा जा रहा है कि आर्ट डायरेक्टर कर्ज में डूबे हुए थे जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस को एक टेप रिकॉर्डर भी मिला है, जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है। वहीं, नई खबरों के अनुसार डायरेक्टर ने अपनी मौत को अच्छे से प्लान किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन देसाई ने अपनी मौत अच्छी तरह से प्लान किया था। उन्होंने रात में सारी चाबियां सिक्योरिटी गार्ड से ले ली थीं और अपने साथ रहने वाले लड़के को कहा था कि उन्हें स्टूडियो में अकेला छोड़ दे, क्योंकि उन्होंने कुछ जरूरी काम करना है। नितिन लड़के को छोड़ने के लिए बाहर तक गए थे और साथ ही अगले दिन सुबह 8.30 बजे तक आने के लिए कहा था।
करीबी सूत्रों के अनुसार बताया, “रात में नितिन ने सेट पर स्टूडियो नंबर 10 में फांसी लगाकर जान दे दी।” सूत्रों के मुताबिक अपनी आखिरी रिकॉर्डिंग में नितिन देसाई ने कहा, “उनका एनडी स्टूडियो उनसे ना छीना जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो नंबर 10 में ही किया जाए।”
बताते चलें, नितिन देसाई ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था, जिनमें हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर जैसी फिल्में शामिल हैं।