Nisha Rawal: अभिनेत्री निशा रावल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ‘मैं आत्महत्या करने वाली थी…’
September 11, 2023 / 06:10 PM IST
|Follow Us
टेलिविजन एक्ट्रेस निशा रावल ने आज चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा की वह आत्महत्या करने वालीं थी।
टेलिविजन की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब एक्ट्रेस ने चौंकनें वाले खुलासे किए हैं।
दरअसल निशा ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि “आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस है, और इस बातचीत को नॉर्मल बनाने की मैं एक छोटी सी कोशिश कर रही हूं। एक सेलिब्रिटी होना और लगातार लगातार माइक्रोस्कोप के नीचे रहना, अलग-थलग, चिंता, दबाव, तनाव महसूस करने और मादक पदार्थों का सेवन करना आपको यहां तक पहुंचने का कारण हो सकता है। सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि हर साल लाखों लोग आत्महत्या करते हैं। मैंने खुद इन सभी चीजों को महसूस किया है। अपने डिप्रेशन के लिए दवाएं ली हैं। मैं बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हूं। मेरा बचपन बहुत अकेला और परेशान करने वाला था क्योंकि मैं एक टूटे हुए परिवार से हूं जहां मेरी मां ने अकेले ही मुझे बड़ा किया है।”
Recommended
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “मैंने शर्मिंदा होने के डर से अपने डिप्रेशन को छिपना सीख लिया और अभी दो साल पहले तक मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर के कारण मीडिया के सामने शर्मिंदगी महसूस होती थी। इसे दुनिया के सामने मेरी योग्यता बताने के लिए अपमानजनक शब्द के रूप में इस्तेमाल किया गया था। मुझे ट्रोलर्स ने बेरहमी से ट्रोल किया और मेरे सभी कार्यों को आंका गया। एक माँ के रूप में, मेरे वजन बढ़ने के लिए, जिसके साथ मुझे प्यार हुआ।”
फिर एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “मेरे दोस्तों ने भी मेरा साथ छोड़ दिया और मैं बुरी तरह से टूट गई। लेकिन फिर मैंने एक गहरी सांस ली और कभी भी अपने घर को बिना मेकअप के नहीं छोड़ा (क्योंकि इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है), मैंने कभी भी अपने छोटे बच्चे की क्लास नहीं छोड़ी मेरी पैसों की परेशानी के बावजूद मेरे घर में हर रोज खाना पकाया जाता था। मैं देर से सोई, जल्दी उठी, खुद को काम में बिजी कर लिया, कानूनी, भावनात्मक और सामाजिक लड़ाई लड़ने के साथ-साथ पॉडकास्ट और ऑडियोबुक भी सुना। लेकिन फिर मेरा पैर टूट गया, सर्जरी हुई। और इससे मैं और टूट गई। मुझे पता है कि मेरे फॉलोअर्स मुझसे प्रेरणा लेते हैं और मुझे उनसे भी काफी प्रेरणा मिलती है। इसलिए यहां मैं आप सभी को बता रही हूं, आप अकेले नहीं हैं। अपनी दिक्कतें शेयर करें।”