Neeyat Review in Hindi: नीयत समीक्षा और रेटिंग

  • July 7, 2023 / 01:39 PM IST

Neeyat Review in Hindi: नीयत समीक्षा और रेटिंग

Cast & Crew

  • राम कपूर (Hero)
  • विद्या बालन (Heroine)
  • राहुल बोस , नीरज काबी, शहाना गोस्वामी (Cast)
  • अनु मेनन (Director)
  • विक्रम मल्होत्रा (Producer)
  • मिकी म्क्क्लेरी (Music)
  • अन्द्रेअस नियो (Cinematography)

विद्या बालन करीब आज चार सालों के बाद परदे पर वापसी कर चुकी हैं। विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ आज थिएटर में आ चुकी है। विद्या बालन हमेशा परदे पर कुछ नया लेकर आती हैं और इस बार उन्होंने वैसा की किया है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म?

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी है एक बिजनेसमैन(राम कपूर) की जो अपने बर्थडे पर अपने दोस्तों को बुलाता है, लेकिन उसी दिन उसकी मृत्यु हो जाती है। अब यह पता नहीं चल पाता है की यह आत्महत्या है या मर्डर, तो इसके लिए सीबीआई ऑफिसर(विद्या बालन) को जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। अब विद्या बालन इस मिस्ट्री को सुलझा पाती हैं या नहीं, यह जानने के लिए थिएटर जाकर देखें विद्या बालन की फिल्म नियत!

कैसा है कलाकारों की एक्टिंग?

विद्या बालन हमेशा की तरह अच्छा करती दिख रही हैं। जासूस के किरदार में विद्या बालन ने अच्छा काम किया है। कहा जाए तो विद्या ही फिल्म देखने की एक खास वजह हैं। राम कपूर भी अच्छा काम किए हैं, अरबपति के किरदार में राम कपूर जंच रहे हैं। राहुल बोस की एक्टिंग थोड़ी ओवरएक्टिंग लग रही है। नीरज काबी, निकी अनेजा समेत बाकी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। इस फिल्म में यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी हैं, उन्होंने भी अच्छा काम किया है।

कैसा है निर्देशन?

अनु मेनन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, अनु इस फिल्म से पहले विद्या बालन के साथ शकुंतला देवी में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने अच्छा किया है, फिल्म का लोकेशन के हिसाब से सीन और कहानी आगे बढ़ती है जो वाकई अच्छी है। 

रिव्यू

विद्या बालन 4 साल बाद परदे पर लौटी हैं। यह फिल्म देखने के बाद यह कहना बनता है की विद्या यह ब्रेक उन्हें फिल्मों से दूर नहीं किया बल्कि उन्हें और शार्प ही किया है। फिल्म यूके में शूट की गई है तो कई जगह यह फिल्म हॉलीवुड की जासूसी फिल्म जैसी नजर आती है। कहानी अच्छी है, लेकिन फिल्म के स्क्रीनप्ले को थोड़ा और बेहतर किया जाना चाहिए था। फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो वो बहुत ही एवरेज है जिसे बेहतर करना चाहिए था। कुल मिलाकर कहें तो यह फिल्म देखने की एक खास वजह विद्या बालन ही हैं।

 

रेटिंग: 2/5

 

Rating

2
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus