अभिनेत्री नीना गुप्ता को बरेली एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में अनुमति नहीं मिली तो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर नाराजगी जाहिर की हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं, एक्ट्रेस ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो समाज के कड़वे सच को दिखाती है।इसी बीच अभिनेत्री नीना गुप्ता को बरेली एयरपोर्ट के रिजर्व वीआईपी लाउंज में एंट्री नहीं मिली। नीना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, लगता है अभी मैं वीआईपी नहीं बनी हूं।
दरअसल, नीना गुप्ता छुट्टियां मनाने उत्तराखंड के मुक्तेश्वर गई हुईं थीं। बुधवार को उन्हें दोपहर 02:25 बजे बरेली से मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी। वह करीब एक घंटा पहले कार से बरेली एयरपोर्ट पहुंचीं। वे एयरपोर्ट की रिजर्व लाउंज में बैठने जा रही थीं मगर वहां उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया। फिर एक्ट्रेस बाहर आकर बैठ गईं और फिर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी नाराजगी जाहिर किया।
लाइव विडियो में नीना ने कहा है, ‘हैलो! मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं। यह रिजर्व लाउंज है जहां मैं आकर एक बार बैठी थी लेकिन मुझे आज अनुमति नहीं दी गई। मुझे लगा कि यह रिजर्व लाउंज वीआईपी के लिए होती है। और मैं भी वीआईपी हूं। मगर, मैं अभी तक वीआईपी नहीं बनी हूं। बहुत-बहुत मेहनत करनी होगी वीआईपी बनने के लिए। अच्छा है कि इस बहाने मेहनत करूंगी। आपका धन्यवाद।’